स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास
स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मंधाना ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड दिया है। मिताली ने 88 पारियों में अपने 3000 रन के आंकड़े को छुआ था। भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना इस उपलब्धि के साथ दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी बन गई हैं, इनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 62 पारियों में और मेग लेगिंग ने 64 पारियों में अपने 3000 रन पूरे कर यह उपलब्धि हासिल की है।
स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे वनडे मैच के दौरान शिखर धवन और विराट कोहली के बाद 3000 वनडे रन पूरे करने वाली भारत की सबसे तेज महिला खिलाड़ी और तीसरी सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। जहां धवन ने 72 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए. वहीं कोहली ने 75 पारियों में यह कारनामा किया है. मंधाना ने कोहली से एक पारी ज्यादा खेल 76वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है.
भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। हालांकि पिछले मैच में 91 रन की शानदार पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना इस बार 40 रन बनाकर आउट हो गई, लेकिन इस दौरान उन्होंने सबसे तेज गति से 3000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 88 रन से यह मैच जीतकर भारत सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर 2-0 से अपना कब्जा जमा चुका है। भारत के स्कोर 333/5 के जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 245 रन ही बना सकी।