हम आपके लिए लेकर आये हैं ग्लोबल न्यूज़ पोर्टल, जिसका वेब एड्रेस ग्लोबलन्यूज़.को.इन (globalnews.co.in) है। यूँ तो देश में हज़ारों न्यूज़ पोर्टल अपने-अपने तरीक़े चल रहे हैं और सबके अपने सिद्धान्त हैं.
लेकिन ग्लोबल न्यूज़ पत्रकारिता के नैतिक मापदण्डों पर आधारित न्यूज़ पोर्टल है जो अपने सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं करता।
पत्रकारिता की बुनियाद है निष्पक्ष रहते हुए अवाम तक सही तथ्यों के साथ ख़बर को पहुँचाना।
ख़बर में ज़रा भी पक्षपात हो या तथ्यों में हेर-फेर हो जाये तो ख़बर-ख़बर ना होकर महज एक सूचना हो जाती है।
मगर ग्लोबल न्यूज़ अपने उसूलों पर अड़िग रहते हुए अपने प्रिय पाठकों तक सूचना की बजाय सही और तथ्यात्मक ख़बर पहुँचाने के वादे के साथ प्रतिबद्ध है।
हमारा उद्देश्य पाठकों तक समाचार और उनका विश्लेषण पहुँचाना है। ग्लोबल न्यूज़ के पहले पन्ने पर देश-विदेश से जुड़े सभी प्रमुख समाचारों को जगह दी जाती है।
इसके अलावा विश्लेषण, जनरुचि की ख़बरों और फ़ीचरों को भी प्रकाशित किया जाता है।
हमारे न्यूज़ पोर्टल में हर उस इन्डेक्स को शामिल किया गया है जिससे जुडी ख़बर अवाम के लिए महत्वपूर्ण है।
हमारी कोशिश रहती है की ख़बर की भाषा क्लिष्ट ना होकर आम-अवाम की ज़ुबान हो ताकि ख़बर का असली मक़सद हासिल हो सके।
पोर्टल पर ताज़ा जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए हमारी टीम 365 दिन चौबीसों घंटे कार्यरत रहती है ताकि हर ख़बर आप तक पहुँचा सके।
देश ही नहीं बल्कि दुनियाँ भर की ख़बरों को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
हमारे संवाददाता समाचार की पूरी पड़ताल करने के बाद ही ख़बर को तैयार करते हैं।
यही वजह है की ग्लोबल न्यूज़ की ख़बर थोड़ी देर से ही सही मगर पूरे तथ्यों के साथ आप तक आती है।
राजनीति से लेकर खेल के मैदान तक हर विषय पर हमारे उत्कृष्ट समाचार और फ़ीचर्स हिंदी पत्रकारिता को नई दिशा देते हैं।
कोशिश हमारी है और उसे अन्जाम तक पहुँचाना पाठकों पर है। क्योंकि ये आपका अपना न्यूज़ पोर्टल है।
ग्लोबल न्यूज़ के साथ पत्रकारिता, साहित्य, विज्ञानं एवम टेक्नोलॉजी, खेल जगत, मनोरंजन सहित हर विधा में विशेषज्ञता रखने वाले देश के जाने-माने विद्धान जुड़े हैं जिनकी सर-परस्ती में हमारा न्यूज़ पोर्टल आप तक पहुँचता है।
People are the driving force and we are lucky to have them