डॉक्टर मीरा श्रीवास्तव को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार




ओजोन परत के प्रभावों पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी बीकानेर में स्थानीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र (NRCC) मे 16 व 17 सितंबर 2022 को आयोजित हुई। इस संगोष्ठी में एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन (ARBF) व डूंगर महाविद्यालय ने मुख्य साझेदारी की। इस अवसर पर डूंगर महाविद्यालय  के प्राणी शास्त्र विभाग की पूर्व प्रभारी व लूणकरणसर महाविद्यालय के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुई डॉक्टर मीरा श्रीवास्तव को उनके लंबे अनुसंधान के अनुभव के कारण प्रयागराज के इस प्रतिष्ठित फाउंडेशन ने प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा प्रयागराज के डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश को प्राणी शास्त्र में उत्तम अनुसंधान हेतु सम्मानित किया गया। संगोष्ठी के आयोजन सचिव कैलाश कुमार स्वामी एवं डॉ राजेश सावल ने दोनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शोधकर्ता नितेश स्वामी को भी ओजोन लेयर के कम होते स्तर पर सुझाव के लिए पुरस्कृत किया गया।

2022-09-20 12:10:00