इंडियन एसोशिएशन ऑफ वेटरनरी एनाटॉमिस्ट की अर्न्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस 20 दिसम्बर से।
बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां, उदयपुर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी एनाटॉमिस्ट की तीन दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस 20 से 22 दिसम्बर, 2022 को पशुधन एवं वन्यजीव सेक्टर में एनाटॉमिकल अध्ययन द्वारा एडवांसमेंट से वैश्विक सतत् विकास हेतु प्रारंभिक प्रयत्न विषय पर आयोजित की जाएगी। कांफ्रेंस के आयोजन सचिव प्रो. बलवंत मेशराम ने बताया कि लाला लाजपतराय वेटरनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा इस कांफ्रेस के मुख्य अतिथि होंगे एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। कांफ्रेंस में देश-विदेश के वैज्ञानिक, विद्यार्थी व शोधार्थी शामिल होंगे एवं कुल 18 विभिन्न सत्रों में पत्र वाचन एवं पोस्टर प्रस्तुतिकरण करेंगे।