Himachal Pradesh मे तूफानी जीत के बाद आज से कांग्रेस की बैठकों का दौर शुरू।
Himachal Pradesh में कांग्रेस की बम्पर जीत के बाद अब CM हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से सत्ता में वापिस आ गई है. कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत के साथ हिमाचल में वापसी की है. कांग्रेस ने 68 विधानसभा सीटों में से 40 सीट पर जीत हासिल की है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं अन्य के खाते में कुल तीन सीट आई हैं . हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद अब कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू होने वाला है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की चहलकदमी तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कांग्रेस दल की बैठक होगी. ये बैठक शाम को तीन बजे कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में होगी. विधायक दल की बैठक में हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला और पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेन्द्र हुड्डा मौजूद रहेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आलाकमान को CM चुनने का अधिकार देने का प्रस्ताव पास किया जा सकता है. इस बैठक में विधायक दल का नेता चुनने के फैसले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करते हुए प्रस्ताव पारित किया जा सकता है।