नवरात्र पर राजस्थानी ऑडियो रिलीज़।
बीकानेर के उभरते युवा गीतकार मुदित पारीक के राजस्थानी गीत पाछी पीहरिये की लॉन्चिंग मायड़ भाषा प्रेमी,युवाओं के आदर्श,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह भाटी द्वारा की गई। अपने व्यक्तित्व से युवाओं के प्रेरणास्रोत बने रवीन्द्र सिंह भाटी ने नवरात्रा के प्रथम दिन माँ करणी के स्मरण के साथ गीत लॉन्च करते हुए गीतकार को शुभकामनाएं दी। गीत निर्माता मुदित पारीक ने श्रोताओं से मिल रहे स्नेह के प्रति आभार जताते हुए बताया कि राजस्थानी भाषा को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से बना उनका यह गीत उनके यूट्यूब चैनल मुदित पारीक साथ ही हर ऑडियो प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
इसी के साथ अनूपगढ़ ज्योत्ति के सवांदाता एव ओम पुरोहित कागद संगर्ष समिति के सरक्षक भवानी आचार्य एवं राजस्थानी भाषा के गौरीशंकर प्रजापत व्याख्याता राजस्थानी ,कागद समिति के प्रदेशउपाध्यक्ष,शिक्षक नेता मोहर सिंह मीणा ,समिति के प्रवीण पुरोहित वरिष्ट पत्रकार मदन अरोड़ा ,अख्तर भाई ,सुखदेव सिंह ,मयंक स्वामी इत्यादि ने मुदित पारीक के इस ऑडियो को राजस्थानी ( मायड़ ) को एक इंजियनियर स्टूडेंट ने यू ट्यूब पर राजस्थानी में गाना प्रस्तुत करके मायड़ भाषा मान्यता दिलाने के लिए सभी संघटन जो लगे हुए है व सभी मुदित को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी एव उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की आपको बता दे मुदित पारीक शिक्षा विद रामेश्वर प्रसाद पण्डिया का सुपौत्र है ।