अमृता हाट में स्टॉल लगा दी एसएसआर की जानकारी।



बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में बुधवार को शुरू अमृता हाट मेले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम  (एसएसआर) के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से स्टॉल लगाई गई। इस दौरान निर्वाचन विभाग के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई.वी.माथुर ने वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा इसके माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी हरिशंकर आचार्य ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का प्री-रजिस्ट्रेशन किया जाना है। जिससे 18 वर्ष पूर्ण होने पर उनका नाम मतदाता सूचियों में जुड़ जाए। वहीं18 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त कर चुके वंचित लोगों के रजिस्ट्रेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जागरूकता के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने बताया कि पहले दिन बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्टाल का अवलोकन किया। पवन खत्री ने मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने की जानकारी दी।


2022-12-07 17:28:27