करीब 50 घंटों बाद परिवार वालों ने लिया राजू ठेहट का शव।



राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का शव करीब 50 घंटे बाद परिवार वाले लेने को तैयार हुए। इससे पहले सीकर के एसके हॉस्पिटल में करीब 3 घंटे पोस्टमॉर्टम चला। राजू ठेहट को 25 गोलियां लगी थीं। बदमाशों ने दोनों कंधे और सीने में गोली मारी थी। मंगलवार दोपहर पौने 3 बजे परिवार वाले शव लेकर गांव रवाना हुए थे। गांव में शव पहुंचते ही भीड़ राजू ठेहट और RTG जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। शाम करीब साढ़े पांच बजे अंतिम संस्कार हुआ।

राजू ठेहट का शव एंबुलेंस से उसके पैतृक गांव ठेहट शाम करीब 4.30 बजे लाया गया। उसके अंतिम दर्शन करने रिश्तेदार, समाज और गांव के लोगों की भीड़ थी। घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में ही अंतिम क्रिया की गई।

गैंगस्टर की पत्नी शव देखकर बेसुध...

गैंगस्टर का शव देखते ही उसकी पत्नी विमला बेसुध हो गई। परिवार के लोगों ने उसे संभाला और शव के पास लेकर गए। ठेहट के दोनों बेटों चीकू और नमन ने अंतिम क्रिया की । ठेहट का भाई और भतीजे भी मौजूद हैं।

इससे पहले एसके हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद गैंगस्टर राजू ठेहट का शव उसके भाई को सौंपा गया। गांव में भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रनवा भी मौजूद हैं।

दो बदमाश 7 दिन के रिमांड पर...

मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के पास डाबला से पकड़ा, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई । पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट और विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के है। पुलिस ने इनके पास से हथियार सहित चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है। गिरफ्तार दो बदमाश विक्रम और मनीष को पुलिस जाब्ते के बीच सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान क्वीक रिस्पॉन्स टीम के जवान हाथों में हथियार लेकर तैनात रहे।


2022-12-05 19:09:13