67 वीं सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खेले गए सुपर लीग के मुकाबले।
बीकानेर। डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में चल रही 67 वीं सीनियर वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में आज सुपर लीग के मुकाबले खेले गए। बेहद ही रोमांचक अंदाज में खेली जाने वाली प्रतियोगिता में आज विभिन्न मुकाबले हुए, जिनमें पुरुष वर्ग में जयपुर ने एसबीआई को ऑयल इंडिया ने झुंझुनू को महिला वर्ग में हनुमानगढ़ ने झुंझुनू को जयपुर ने चुरु को हराया। इस प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहें है, जिनमें एसबीआई में राजस्थान वॉलीबॉल संघ के सचिव एवं राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ और दिलीप दास, जयपुर की टीम में सोनू जाखड़, नितिन नेत्रा, कमलेश खटीक, गगन कुमार, ऑल इंडिया में दुष्यंत जाखड़, हनुमानगढ़ में कविता सुथार, अल्पना, जयपुर में सरोज, गुंजन, रानी, कविता देवी, आयुषी एवं रितु आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया। कल मुकाबले का फाइनल खेला जाएगा। संघ के सचिव गणेश जाखड़ ने बताया कि 4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर राजस्थान वॉलीबॉल के राष्ट्रीय कोच बसंत सिंह मान, रामप्रसाद टेलर, प्रभु लाल जाट आदि उपस्थित रहे। आज रात्रि काल में भी कई लीग मुकाबले खेले जाने हैं।