स्कूलों और मतदान केंद्रों पर क्लस्टर कैंप आयोजित।
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम।
बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के राजकीय विद्यालयों में क्लस्टर कैंप आयोजित किए गए। इस दौरान 17 प्लस आयु वर्ग के विद्यार्थियों के प्री-रजिस्ट्रेशन तथा 18 वर्ष के वंचित विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सभी संस्था प्रधानों को इसके लिए निर्देशित किया गया था। शनिवार को विभिन्न अधिकारियों ने इन क्लस्टर कैंपों का निरीक्षण किया। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल बोड़ा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारह गुवाड़, जस्सूसर गेट और हर्षों का चौक सहित विभिन्न विद्यालयों में वंचित विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर तक इस कार्य की दैनिक समीक्षा की जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र विद्यार्थी प्री-रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं रहे। इस दौरान विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में बताया गया। इसी श्रंखला में जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहे। बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी गई और एक साल में 4 बार मतदाता के रूप में पंजीकरण के अवसरों के बारे में बताया गया।