सीकर फायरिंग की घटना के बाद. वीर तेजा सेना का बंद का आह्वान। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सीकर बंद।
राजू ठेठ के शव का नहीं हुआ पंचनामा।
परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की की मांग।
पुलिस के सामने दो बड़ी चुनौतियां।
श्री कल्याण चिकित्सालय में लोगों का लगा जमावड़ा।
वीर तेजा सेना के कार्यकर्ताओ ने करवाया बाजार बंद।
फायरिंग की घटना में दो लोगों की हुई है मौत।
पुलिस की जिलेभर में चल रही है कड़ी नाकेबन्दी।
सीकर। सीकर पिपराली रोड पर सुबह हुई फायरिंग की घटना में 2 लोगों की मौत के बाद आज वीर तेजा सेना ने सीकर बंद का आह्वान किया है। वीर तेजा सेना के कार्यकर्ता सीकर बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर गए तो वहीं श्री कल्याण चिकित्सालय में भी समर्थकों की भीड़ जुटी हुई है। परिजनों ने शव के पंचनामा नहीं करवाया है और परिजनों की मांग है कि जब तक अपराधी नहीं पकड़े जाएंगे तब तक शव का पंचनामा नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस के सामने दो बड़ी चुनौतियां बनी हुई है, शहर में कानून व्यवस्था संभाल कर रखना और अपराधियों की गिरफ्तारी करना हैं। वीर तेजा सेना के कार्यकर्ताओ ने शहर के बाजार बंद करवा दिए। इस घटना में फायरिंग की घटना में गैंगस्टर राजू ठेठ सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है तथा एक व्यक्ति अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। घटना के बाद सीकर पुलिस ने जिले भर में कड़ी नाकेबंदी की है तो वहीं कई एजेंसियां अपराधियों को गिरफ्तार करने के काम में लग गई है। पुलिस ने बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया है।