जिले में उर्वरकों की रहेगी पर्याप्त उपलब्धता-कालाबाजारी मिली तो होगी कार्रवाई-जिला कलक्टर
बीकानेर।जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि आगामी रबी सीजन के दौरान जिले में किसानों की मांग के अनुसार उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी। किसान भयभीत ना हों और अपनी आवश्यकता के अनुरूप ही बाजार से उर्वरक खरीदें। कृषि विभाग में गुरुवार को आयोजित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कृषि पर्यवेक्षक 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में किसानों को इस संबंध में जानकारी देते हुए भ्रांतियां दूर करें। डीएपी खाद के विकल्प के बारे में किसानों को जानकारी दी जाए। डीलर भी किसानों को उपलब्ध विकल्पों के संबंध में बताएं, जिससे किसानों को सस्ता उर्वरक मिल सके।
भगवती प्रसाद ने कहा कि सप्लायर्स उर्वरक आपूर्ति की सूचना कृषि विभाग को समय पर दें जिससे आपूर्ति के समय कृषि पर्यवेक्षक का उपस्थित रहना सुनिश्चित किया जा सके।
जिला कलक्टर ने कहा कि उर्वरक कालाबाजारी की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना वज़ह निर्धारित से अधिक स्टाक पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस संबंध में जांच के लिए तहसीलदार, सहायक कृषि अधिकारी और कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर की टीम पंचायतवार औचक निरीक्षण करें। आनलाइन, आफलाइन और आधार कार्ड से वितरित स्टाक का मिलान किया जाए। यदि कहीं अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।