बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की बौखलाहट-रमज़ान रंगरेज



बीकानेर। राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रमजान रंगरेज  ने आज प्रेस बयान जारी कर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जन आक्रोश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है क्योंकि पूरे भारत में भारत जोड़ो यात्रा को जनता का अब  अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पिछले 4 सालों में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में आपसी खींचतान के अलावा कोई भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहे हैं और अब जब राहुल गांधी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का प्रवेश करने वाले हैं तब इनको जनाक्रोश यात्रा की याद आई। क्योंकि राहुल गांधी जी ने केंद्र सरकार की महंगाई बेरोजगारी के साथ-साथ देश में आपसी भाईचारे सद्भावना की आवाज को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। रंगरेज ने कहा कि अगर यात्रा ही निकालने की हिम्मत भारतीय जनता पार्टी में है तो केंद्र सरकार की महंगाई से  राजस्थान नहीं बल्कि पूरा देश आज गैस पेट्रोल के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थों पर की गई महंगाई से परेशान है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन अपने आप को राहत महसूस कर रहा है क्योंकि राजस्थान सरकार ने मुफ्त दवा योजना के साथ-साथ चिरंजीवी योजना के अंतर्गत ₹1000000 तक का इलाज और बिजली में की गई घरेलू खेतों में कनेक्ट कटौती से आमजन को राहत मिली है। वहीं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी से बौखला करके घटते जनाधार के डर से अब जनाक्रोश जैसी यात्राएं निकाल रही है क्योंकि जनता में कोई आक्रोश नहीं है। सरकार की योजनाओं से आमजन अपने आप को राहत महसूस कर रहा है और यह भारतीय जनता पार्टी की जनाक्रोश यात्रा फ्लॉप शो साबित होगी। 


2022-12-01 21:23:03