स्पीकर को इस्तीफा सौंपने वाले 80 कांग्रेस विधायकों पर फैसला नहीं हुआ, अब कोर्ट पहुंचा मामला.
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें उन्होंने मांग की है कि 80 विधायकों ने सितंबर में इस्तीफे दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष को इन्हें स्वीकार करने के निर्देश दिए जाएं।सारा मामला कांग्रेस के अंदरुनी घमासान से जुड़ा है। भाजपा ने इसी का फायदा उठाते हुए कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है। राठौड़ ने अपनी याचिका में कहा है कि 25 सितंबर को 80 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है और इस वजह से मंत्री-विधायक अवैध तरीके से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष से जल्द से जल्द इस्तीफे स्वीकार करने की मांग की गई थी, फिर भी इस मांग को अनसुना कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष सरकार के पक्ष की बात कर रहे हैं और सरकार को बचाने में लगे हैं। इस वजह से हाईकोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दें कि वह इस्तीफे स्वीकार करें।