पंचायत में बच्चों के मुद्दे शामिल कराने की अलख जगा रहा बाल हितैषी पंचायत अभियान.
बीकानेर। बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान बीकानेर पंचायत समिति के रिडमलसर पुरोहितान, तेजरासर, गुसाईसर, नोंरगदेसर, बेरासर और कालासर ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना में बच्चों की सहभागिता, बाल संरक्षण इकाई का गठन, जन्म पंजीयन, सम्पूर्ण टीकाकरण, स्कूलों से पलायन करने वाले बच्चों को स्कूलों से जोड़ने एवं ग्राम पंचायत को बाल हितैषी पंचायत बनाने की दिशा में अलख जगा रहा है।
बच्चों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के अभियान के दौरान बाल मित्र एवं राजीव गांधी युवा मित्र, महिला-पुरूष व बच्चों से सीधा संवाद कर बाल हितैषी पंचायत के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं।
इसी श्रंखला में गुरुवार को भ्रमण के दौरान रिडमलसर पुरोहितान के सरपंच रामदयाल गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी हरतेज सिंह, उप सरपंच गीता देवी, तेजरासर सरपंच जगदीश प्रसाद जाखड़, ग्राम विकास अधिकारी विनोद बाला चौधरी, उपसरपंच रूकमा देवी, गुसाईसर सरपंच रामकैलाश, ग्राम विकास अधिकारी विकास श्रीमाली, पंचायत सहायक मंजू कौशिक, नौरंगदेसर सरपंच भगवान दास, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मेघवाल, उपसरपंच गोपालाराम नायक, रा.उ.मा.वि नोंरगदेसर की प्रधानाचार्य सविता अग्रवाल सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, वार्ड पांचों ने जागरूकता कार्यक्रम की विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की।