डेलीतलाई के दौरे पर रहे जिला कलेक्टर. सुनी ग्रामीणों की समस्याएं.
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए गांव में पैदल घूमे.
बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरूवार को ग्राम पंचायत डेली तलाई के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जन ग्रामीणों ने गांव डेलीतलाई की आबादी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन सिफ्ट करवाने, आरसीपी कॉलोनी में बनी अस्पताल बिल्डिंग को चिकित्सा विभाग को हैण्ड ओवर करने, वंचित ढाणियों का दीनदयाल योजना में विद्युत कनेक्शन देने के लिए परिवेदना दी। जिला कलक्टर ने इस संबंध में संबंधित विभागों को समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए। उन्हांेने गांव में अमृत सरोवर का अवलोकन किया और विकास अधिकारी को गांव में बरसाती पानी संग्रहण करने लिए तालाब बनाने के निर्देश दिए।
वितरिका से पानी चोरी पर मुकदमा दर्ज करवाए-जिला कलक्टर ने चक 10 एसएमडी सामेवाली वितरिका में पानी की पर्ची बदलवाने व पानी की चोरी रूकवाने की ग्रामीणों की मांग पर इन्दिरा गांधी नहर के अधिशाषी अभियन्ता गोविन्द सिंह राठौड़ को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि वितरिता से पानी चोरी करने वालो के खिलाफ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई जाए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किया निरीक्षण- जिला कलक्टर ने डेलीतलाई की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे संचालित कक्षा चार व पांच में विद्यार्थियों से संवाद किया और उनसे हिन्दी का पाठ पढ़ने को कहा। उन्होंने इसी विद्यालय की कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं से उनके अध्ययन के बारे में पूछा और गणित विषय सिखने के गुर बताए। उन्होंने शाला के कार्यवाहक प्राचार्य से डीआईक्यूई के तहत यहां उपलब्ध करवाए गए स्मार्ट टीवी के उपयोग के बारे में जानकारी ली।
उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण-जिला कलक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र और आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान आशा व ए एन एम से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा पुकार कार्यक्रम की प्रगति की रिपोर्ट ली। उन्होंने दोनों ही कार्यक्रम की डोर टू सर्वे की कम प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि काम नहीं करोंगे तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ, दवाइयां, साफ सफाई एवं पुकार अभियान से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया। दवाओं की उपलब्धता व एक्सपायरी एवं नियर एक्सपायरी दवाईयों की जानकारी भी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र मंे दो महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदायगी निभाई।
घटिया हॉल निर्माण पर भुगतान रोकने के दिए निर्देश-उप स्वास्थ्य केन्द्र में एन आर एच एम के तहत हॉल के घटिया निर्माण पर उन्होंने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.लोकेश गुप्ता और ब्लॉक सीएमओ खाजूवाला से ठेकेदार का भुगतान रोकने संबंधित दिशा-निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने प्रथम दृष्टा एनआरएचएम क्रे अभियन्ता की लापरवाही बताया और दूरभाष पर संबंधित अभियन्ता को हॉल के घटिया निर्माण के बारे में स्पष्टिकरण देने और ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी केन्द्र में विद्युत व पानी कनेक्शन के दिए निर्देश-आंगनबाड़ी केन्द्र में बिजली व पानी कनेक्शन नहीं होने पर उन्होंने संबंथित विभाग से जानकारी ली और एल एस (लेडी सुपवाईजर) को दोनों कनेक्शन हेतु फाईल लगाने के निर्देश दिए। फाइल लगाने बाद और राशि जमा होने पर तुरन्त कनेक्शन हो जायेगा।
आंगनबाड़ी केन्द्र में शौचालय व जलहौद में गंदगी देखकर उन्होंने विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और सरपंच को इस संबंध में प्रस्ताव बनाने को कहा।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नाम जुड़वाने के लिए जिला कलक्टर गांव में पैदल घूमे- जिला कलक्टर ने इस दौरान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की और इस संबंध में हुए डोर-टू-डोर सर्वे में वंचित परिवारों के बारे जानकारी ली। वंचित परिवारों का भौतिक सत्यापन हेतु एएनएम को बीमा नहीं करवाने वाले परिवार के घर ले जाने के निर्देश दिए। इसके लिए वे गांव में पैदल घूमे हुए वंचित परिवार नरेश के घर पहुंचे। घर में पुरूष सदस्य नहीं मिलने पर उन्होंने परिवार की महिलाओं को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना मंे कवर नहीं होने वाले परिवार मात्र 850 रूपये मंे अपनी स्वास्थ्य बीमा करवा सकता है। इस योजना में 10 लाख रूपये तक निःशुल्क चिकित्सा लाभ और दुर्घटना होने पर 5 लाख रूपये की सहायता दी जाती है।
इस दौरान उप खण्ड अधिकारी पूगल सीता शर्मा, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता डिस्कॉम राजेन्द्र सिंह मीना तथा ब्लॉक सी एम ओ डॉ मनोज मीना, सरपंच डेलीतलाई मुकन सिंह भाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उप स्थित थे।