खादी ग्रामोद्योग: चरखा और लूम की रखरखाव और रिपेयरिंग प्रशिक्षण प्रारंभ।



बीकानेर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र का सोमवार को शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत चरखा, करघा और लूम्स की रिपेयरिंग और रखरखाव प्रशिक्षण से हुई। एक माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में विभिन्न खादी संस्थानों के 25 प्रतिभागी भागीदारी निभा रहे हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संस्था संघ के अध्यक्ष इंदु भूषण गोईल थे। उन्होंने कहा कि चरखा और लूम की रिपेयरिंग और रखरखाव का प्रशिक्षण खादी से जुड़ी संस्थाओं के लिए उपयोगी साबित होगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी पूर्ण मनोयोग से सीखें, जिससे व्यावहारिक जीवन में इसका उपयोग हो सके। खादी के संभागीय अधिकारी मदन चन्द स्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुपालना में समय-समय पर विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र का भवन बनाया जाएगा।पर्यवेक्षक रविन्द्र प्रसाद व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया।


2022-11-28 17:45:54