पेट्रोल पम्प ब्लैक लिस्टेड। चालक के साथ मिल रोडवेज विभाग को लगा रहे थे चूना।




हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ आगार की रोडवेज बसों में डीजल भरने के लिए निर्धारित किए गए पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने रोडवेज बस के ही एक चालक के साथ मिलीभगत कर डीजल चोरी कर निगम को चूना लगा दिया। शिकायत के आधार पर निगम अधिकारियों ने जांच करवाई तो निगम वाहनों में डीजल भरने के दौरान अन्य गैलन/माप में डीजल डालते हुए डीजल की चोरी किए जाने की बात सामने आई। इसका खुलासा उक्त पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर हुआ। लेकिन पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने यह बात दबाने के लिए सीसीटीवी फुटेज ही डिलीट कर दी। इस पर हनुमानगढ़ आगार की ओर से उक्त पेट्रोल पम्प को ब्लैक लिस्टेड करते हुए इस मिलीभगती में लिप्त निगम के ही कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ आगार के मुख्य प्रबंधक दीपक भोबिया ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ आगार की ओर से निगम वाहनों के डीजल क्रय के लिए पेट्रोल पम्प मैसर्स कटेवा ब्रादर्स, धान मण्डी के पास हनुमानगढ़ जंक्शन निर्धारित किया गया था। निगम वाहनों में डीजल भरने के लिए निगम कर्मचारियों की भी उक्त पम्प पर ड्यूटी लगाई गई थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर पम्प पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पाया गया कि 20 सितम्बर को उक्त पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों तथा निगम के कर्मचारी चालक उदाराम की ओर से मिलीभगत कर निगम वाहनों में डीजल भरने के दौरान अन्य गैलन/माप में डीजल डालते हुए डीजल की चोरी की जा रही थी। निगम अधिकारियों की ओर से पेट्रोल पम्प पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पेन ड्राइव में मांगे जाने पर कटेवा पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों की ओर से सभी सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया। मुख्य प्रबंधक भोबिश ने बताया कि इस सम्बन्ध में निगम कर्मचारी चालक उदाराम के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। हनुमानगढ़ आगार की ओर से डीजल क्रय के लिए अन्य पम्प निर्धारित करते हुए मैसर्स कटेवा ब्रादर्स हनुमानगढ़ जंक्शन पेट्रोल पम्प को भविष्य में निगम की वाहनों के डीजल क्रय के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है।

2022-09-29 03:09:24