45 वर्ष की उम्र में राजस्थान लोक सेवा आयोग को टॉप कर युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत।
चुरू। राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय चुरू में उर्दू व्याख्याता के पद पर अपनी सेवाएं देने वाले डॉ शमशाद अली अब गवर्नमेंट कॉलेज बाराँ मे उर्दू ज़बान व अदब का चिराग रोशन करेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2020 में पूरे राजस्थान में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। उम्र के इस पड़ाव 45 साल की उम्र में आर पी एस सी को टॉप करना और वो भी मात्र एक सीट के विरुद्ध जिसमे देश भर के कैंडिडेट्स ने भाग लिया था, वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है। डॉ शमशाद अली ने राजकीय सेवा का आगाज 2001 में उर्दू टीचर के पद से किया था उसके बाद तरक्की करते करते वरिष्ठ अध्यापक उर्दू और 2013 व्याख्याता भर्ती परीक्षा में पूरे राजस्थान में ओबीसी वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया था। डॉ शमशाद अली माता पिता के साथ अपनी सफलता का श्रेय प्रोफेसर डाॅ एम एन खान, जयपुर और मरहूम प्रोफेसर डाॅ अबुल फ़ैज़ उस्मानी टोंक को दिया है जो कामयाबी के लिए हमेशा होसला अफ़ज़ाई और रहनुमाई करते रहे हैं।