अब तक की बड़ी ख़बरें
1-लचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह में PM मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, सोनोवाल बोले-मुगलों से जंग में इस्तेमाल सारे हथियार असम के लोगों ने बनाए थे।
2-भारत का इतिहास सिर्फ गुलामों का नहीं, वीरों की कहानी दबाई गई। लचित बोरफुकन जयंती पर पीएम मोदी।
3-असम के इतिहास को PM मोदी ने बताया संस्कृति की अनमोल विरासत, कहा-हमें पहचान को चुनौती देने वालों को जवाब देना आता है।
4-CAA लागू नहीं होगा ऐसा सपना देखने वाले कर रहे हैं भूल, इसमें नहीं हो सकता बदलाव- गृहमंत्री अमित शाह
5-गृहमंत्री ने सीएए को लागू करने में हो रही देरी को लेकर कहा कि, हमें इसे लेकर नियम बनाने हैं। कोरोना के चलते ये लागू नहीं पाया था, लेकिन अब कोरोना खत्म हो रहा है।
6-अमेरिकी रिपोर्ट ने भारत को बताया गया है धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के खिलाफ। विदेश मंत्रालय बोला- ये उनकी उनकी समझ की कमी को दर्शाता है।
7-राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की MP में एंट्री के साथ ही कांग्रेस को लगा झटका। कमलनाथ के करीबी नरेन्द्र सलूजा ने थामा कमल।
8-उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर साधा निशाना। केन्द्र सरकार से कहा- अमेजन पार्सल वापस लो।
9-अमिताभ बच्चन की अनुमति के बिना कोई उनके नाम, तस्वीर और आवाज का नहीं कर सकेगा इस्तेमाल। दिल्ली HC का निर्देश।
10-महाभारत जैसी लड़ाई लड़ने को तैयार उद्धव सेना। संजय राउत बोले-महाराष्ट्र की 1 इंच जमीन भी किसी को देंगे।
11-अशोक गहलोत के बयान से कांग्रेस भी हैरान, सचिन पायलट पर किया था वार, बताया गद्दार।
12-29 नवंबर को जयपुर दौरे पर केसी वेणुगोपाल, क्या गहलोत-पायलट के मनभेद दूर करने भेज रहा है आलाकमान।
13-BJP का आरोप-राहुल की यात्रा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे। कांग्रेस बोली फर्जी है वीडियो।
14-एक दिन के लिए CBI-ED मुझे सौंप दो, आधी बीजेपी जेल में होगी। चुनावी मौसम में बोले केजरीवाल।
15-चीन में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज। 66 लाख की आबादी पर लॉकडाउन।
16-IND vs NZ पहला वन डे : टीम इंडिया ने दिया 307 का टारगेट, लाथम और विलियमसन के बीच 164 गेंद पर 221 रन की नाबाद साझेदारी, भारतीय टीम 7 विकेट से हारी।
17-बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ।