एनआरसीसी द्वारा आयोजित आईसीएआर स्पोर्टस टूर्नामेन्ट का खेल भावना के साथ हुआ समापन।



बीकानेर। भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर की ओर से 22-25 नव. तक एसकेआरएयू खेल परिसर में चल रहे आईसीएआर जोनल स्पोर्टस (पश्चिम) टूर्नामेन्ट-2022 का आज पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल, केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार ने बीकानेर के महाराजा करणी सिंह व अन्य गौरवशाली प्रतिभाओं का खेलों के क्षेत्र में देष को दिए गए उत्कृष्ट योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि खेल, खिलाड़ी में बेहतर प्रदर्शन का जज्बा भरता है वहीं यह आपसी सहानुभूति की भावना को बढ़ाता है जिसमें जीतने वाला खिलाड़ी हारने वाले को प्रोत्साहित कर आगे के लिए अच्छा प्रदर्षन की शुभ कामना देता है। समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो.एस.के.गर्ग, कुलपति, एसकेआरएयू व राजुवास,बीकानेर ने कहा कि खेलों के माध्यम से स्वस्थ व तनाव मुक्त रहा जा सकता है। उन्होंने आईसीएआर द्वारा देश स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सम्माननीय अतिथि के रूप में डाॅ.नीरज के. पवन, संभागीय आयुक्त बीकानेर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैदान में खिलाड़ी कुछ न कुछ सीख कर अवश्य जाता है जो उसमें बेहतर करने का जज्बा भरता है।

इस अवसर पर केन्द्र के निदेशक व आयोजन संयोजक डॉ.आर्तबन्धु साहू ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आईसीएआर जोनल स्पोर्टस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकर एनआरसीसी अभिभूत हुआ है, क्योंकि खेलों के माध्यम से देषभर में स्थित आईसीएआर के संस्थान, सम्बन्धित संस्थान की अनुसंधान कार्यप्रणाली से भी परिचित होते हैं। समारोह में सम्माननीय अतिथि के रूप में ओम प्रकाश, महानिरीक्षक पुलिस रेंज, बीकानेर ने भी शिरकत करते हुए खिलाड़ियों को बधाई संप्रेषित की। वही जी. पी. शर्मा, संयुक्त सचिव (वित्त), भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद, नई दिल्ली सहित कई गणमान्य जन एनआरसीसी के इस समारोह के साक्षी बनें।  
समारोह प्रारम्भ होने से पूर्व सुबह खेल गए फाइनल मैचों में आईसीएआर मुख्यालय ने वालीबाल स्मेसिंग, बास्केटबाल तथा क्रिकेट ने प्रतिद्वन्दी टीमों को हराते हुए ट्राफी पर कब्जा किया वहीं वालीबाल (शूटिंग) में सीएसडब्ल्यूआरआई अविकानगर विजेता व एनआरसीसी बीकानेर उप विजेता रहे। डॉ. आर. के. सावल, प्रधान वैज्ञानिक एवं आयोजन सचिव, एनआरसीसी ने सभी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ इस टूर्नामेंट के विधिवत समापन की घोषणा की गई।  


2022-11-25 21:35:46