अब तक की बड़ी ख़बरें
1-2025 तक भारत ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लिया है संकल्प, टाइम्स नाउ समिट में बोले अमित शाह- जो विकास की राजनीति करेगा वही शासन करेगा।
2-2024 में हम ही आएंगे,यूनिफॉर्म सिविल कोड लाकर रहेंगे, CAA हकीकत-अमित शाह
3-पालनपुर पहुंचे पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब मैं पालनपुर आता हूं तो मेरा ध्यान 5P पर जाता है। पीएम ने कहा कि 5P का मतलब पर्यटन, पर्यावरण, पानी, पशुधन और पोषण से है जो कि विकसित गुजरात और पालनपुर में दिखाई देते हैं।
4-राहुल गांधी को मिला बहन प्रियंका और सचिन पायलट का साथ, MP के खंडवा में कदम से कदमताल करती आईं नजर।
5-राहुल का चेहरा बदला, क्या यात्रा से राजनीति भी बदलेगी, दक्षिण नहीं, मध्य प्रदेश-राजस्थान में यात्रा ही अग्निपरीक्षा।
6-राहुल, प्रियंका और पायलट बुरहानपुर में दिखे एक साथ तो राजस्थान की सियासत में मची हलचल, पायलट खेमा खुश।
7 नए चुनाव आयुक्त अरुण गोयल पर सुप्रीम सवाल- जब 15 मई से पद खाली था फिर 24 घंटे में कैसे हुई नियुक्ति?
8-काम करो वरना बाहर जाओ, जुलाई 2021 से रेलवे ने हर 3 दिन में एक नॉन परफॉर्मर कर्मचारी को हटाया।
9-लालू प्रसाद और ज्योति बसु से लेकर वीपी सिंह और नरसिम्हा राव तक. सबसे भिड़े टीएन शेषन, शेषन एक मात्र आयुक्त थे, जो चुनाव आयोग के रुतबे क्या है वो बताया।
10-कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मिले प्रतिभा सिंह-विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल में सरकार बनाने का किया दावा।
11-चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए बनेगा स्वतंत्र पैनल? सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित।
12-सुभद्रा कुमारी चौहान के खंडवा से कांग्रेस का सिंधिया पर वार,जयराम रमेश बोले-खूब लड़ी कविता में है जिक्र।
13-शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा-उन्होंने पार कर दी हर हद, इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हस्तक्षेप करना चाहिए।
14-सूरत में इनोवा कार से मिले 75 लाख रुपये, पुलिस को देखकर भागे कांग्रेस नेता, पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
15-आगरा: मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में एस-8 कोच लगाना भूल गया रेलवे, आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा।
16-Global Reccession: वैश्विक मंदी की आशंका से भारत अलग, रोजगार में मजबूत वृद्धि की संभावना।