क्राउन प्रिंस एमबीएस बने सऊदी अरब के नए पीएम, अब और बदलेगा इस्लामिक देश।
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। सऊदी क्राउन प्रिंस प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने पिता किंग सलमान अल सऊद की जगह लेंगे. सऊदी अरब में अचानक हुए इस फैसले ने सभी चौंका दिया है. हालांकि, अभी किंग सलमान ही सभी बैठकों की अध्यक्षता करते रहेंगे।
मोहम्मद बिन सलमान का किंग सलमान की जगह प्रधानमंत्री बन जाना सऊदी के लिए कई मायनों में खास है, इसकी वजह उनकी देश की उदार छवि गढ़ने की कोशिशें हैं, जिनका असर साल 2017 में क्राउन प्रिंस बनने के बाद से लगातार दिखता भी आया है. पिछले कुछ सालों में मोहम्मद बिन सलमान ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिनकी वजह वे लगातार चरमपंथियों के निशाने पर भी रहे।
क्राउन प्रिंस बनने के बाद से ही मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के आंतरिक और विदेशी मामलों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर वह अपनी ताकत और अच्छे से इस्तेमाल करने की स्थिति में हो जायेंगे। मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बड़े तेल के निर्यातक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान तेल, रक्षा, आर्थिक नीति और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मामले देख रहे हैं।