प्रोफेसर हरीश चन्द्र मेहता का निधन, परिजनों ने देह को किया दान।
बीकानेर। सरदार मेडिकल कॉलेज में बुधवार को एक ओर दिवगंत की देहदान हुई। हरीश चंद मेहता के निधन पर उनके परिजनों ने मेहता की इच्छानुसार मेडिकल कॉलेज में देह को दान दिया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी व एनाटोमी विभाग की ओर से मेहता के पार्थिव शरीर पर पुप्ष अर्पित कर उन्हें श्रद्वाजंलि प्रदान की गई। डॉ सोनी ने कहा कि मेहता के पुनीत कदम से मेडिकल के विद्यार्थियों को अध्ययन में काफी मदद मिलेगी। कॉलेज प्रशासन की ओर से मेहता के परिवारजनों का आभार जताया गया। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया और सभी के आंखों में पानी आ गया। सभी का यही मानना था कि मृत्यु शाश्वत है हर कोई यह जानता है तथा प्रत्येक व्यक्ति यह भी चाहता है कि वह जाते जाते कुछ ऐसा कर जाए कि हमेशा के लिए एक मिसाल बन जाए। प्रो. हरीश मेहता भी एक ऐसा ही उदाहरण देकर गए हैं। उन्होंने कई वर्ष पूर्व ही देहदान का संकल्प ले रखा था। आज प्रातः उनका देहावसान हो गया। उनके अत्यंत निकटवर्ती पारिवारिक सदस्य प्रो. शिवकुमार भनोत ने बताया कि वह देहदान के लिए कृत संकल्प थे। तत्पश्चात मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से बात करके उनको वहां ले जाया गया तथा ससम्मान भावी चिकित्सो के शिक्षण हेतु दे दान किया गया। सर्व मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश रावत ने कहा की यह एक बहुत अच्छा संदेश सभी के लिए हैं कि हमें मृत्यु पश्चात भी अपने जीवन को सार्थक रखना है। समिति के सभी सदस्य तथा बीकानेर का प्रत्येक नागरिक उनका आभारी है तथा उनको सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा समस्त परिजनों को क्षति को सहने की क्षमता प्रदान करें।