कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत मनाया गया सांस्कृतिक एकता दिवस।



बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो ईकाईयों के संयुक्त तत्वावघान में कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत आज सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें स्वयंसेविकाओं ने भारतीय संस्कृति और वर्तमान चुनौतियां विषय पर अपने विचार मंथन किया, जिसमें में कु. दीपा, चाँदनी गहलोत, महक व ईसिका ने अपने विचार व्यक्त किये । इसी दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सन्ध्या सक्सेना ने भारतीय संस्कृति के संवर्द्धन के लिये व्यक्तिशः प्रयास की आवश्यकता बताई, साथ ही संस्कारों में आती गिरावट और भौतिकवाद के प्रति बढती प्रवृति को भारतीय संस्कृति के लिये सबसे बड़ी चुनौती बताया, इसी क्रम में डॉ. धनपत जैन ने खण्ड से अखण्डता को भारतीय संस्कृति का आधार बताया,  श्री अरूण सक्सेना ने भारत को संास्कृतिक विविधता का उद्यान बताया ।  इसी अवसर पर राष्टीय सेवा योजना ईकाई प्रथम के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया और द्वितीय ईकाई प्रभारी सुश्री अरूणा त्यागी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।


2022-11-23 21:58:53