प्रकृति चित्रों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी क्रिएशन का समापन-चित्रकार सुषमा जैन, शिक्षाविद वाई के जैन का सम्मान।
बीकानेर। प्रख्यात चित्रकार सुषमा जैन के प्रकृति चित्रों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी क्रिएशन रविवार को राजमाता सुदर्शना कुमारी कलादीर्घा नागरी भंडार में संपन्न हुई। समापन पर चित्रकार सुषमा जैन एवं संयोजक शिक्षाविद वाई के जैन का सम्मान किया गया।
शब्दरंग साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.सीताराम गोठवाल ने कहा कि सुषमा जी के चित्रों में प्रकृति के मनोहारी प्रकाश और मूड्स से रूबरू होने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम अध्यक्ष चित्रकार सुलोचना गोठवाल ने कहा कि जैन के चित्रों में प्रकृति की ममता और सौंदर्य के दर्शन होते है । विशिष्ठ अतिथि संपादक व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी ने कहा कि सुषमा जैन द्वारा प्रदर्शनी में चित्रों से प्राप्त आय को जन कल्याण में समर्पित करना उनका समाज प्रति सरोकारों को अभिव्यक्त करता है।
शब्दरांग के सचिव कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने सुषमा जैन के सामाजिक सरोकार के इस अनूठे अभियान से जुड़ने का आह्वान किया । संस्था संयोजक अशफाक कादरी ने कहा कि सुषमा जैन के मन में कर्मभूमि बीकानेर के प्रति गहरा अनुराग है। कादरी ने कहा कि चित्रों से प्राप्त आय को बीकानेर में जन कल्याण में समर्पित करना मानवता का प्रतीक है। कार्यक्रम में प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास, गिरिराज पारीक, वरिष्ठ रंगकर्मी बी एल नवीन ने भी प्रदर्शनी को अनूठा बताया।
प्रदर्शन संयोजक प्राचार्य वाई.के. जैन ने बताया कि प्रदर्शनी में सुषमा जैन के 43 प्रकृति चित्र प्रदर्शित किए गए है। सुषमा जैन ने बताया कि चित्रों से प्राप्त सम्पूर्ण राशि जन कल्याण कार्यों में समर्पित करने के लिए संकल्पबद्ध है।
2022-11-20 17:11:26