दरबारी में प्रशासनिक अधिकारियों का स्नेह मिलन आयोजित।



संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने खेला क्रिकेट, बोटिंग का उठाया लुत्फ।

बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर शनिवार को दरबारी में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इसमें महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव अरुण शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने क्रिकेट, बोटिंग और तीरंदाजी का लुत्फ उठाया।

संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर इलेवन के बीच क्रिकेट का मैत्री मैच हुआ, जिसमें कलेक्ट्रेट इलेवन विजयी रहा। संभागीय आयुक्त ने कहा कि दरबारी झील ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र को पर्यटक हब बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस दौरान पूरे क्षेत्र में बेहतरीन साज सज्जा की गई। कार्मिकों ने यहां फोटोग्राफी और सेल्फी का जमकर लुत्फ उठाया। इससे पहले संभागीय आयुक्त सहित अन्य अधिकारी बीकानेर से बसों में रवाना होकर एक साथ दरबारी पहुंचे।

 


2022-11-19 21:33:43