अब नगर परिषद सीमा में भी पत्रकारों को मिलेंगे आवास। पत्रकार कॉलोनी के लिए 10 बीघा जमीन होगी चिन्हित।
जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से अब राज्य में स्थित जिला मुख्यालयों में जहां,विकास प्राधिकरण व नगर विकास न्यास नहीं है। वहाँ नगर परिषद की ओर से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी बसाई जाएगी।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर गुरुवार को स्वायत शासन विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए है। आदेश में विभाग के निदेशक ह्रदेश कुमार शर्मा ने समस्त नगर परिषद मुख्यालयों को निर्देश दिए गए कि इन आवासीय कॉलोनियों ये लिए से अपने अपने क्षेत्र में 10 बीघा जमीन चिन्हित कर निदेशालय को प्रस्ताव भिजवाए। निकट भविष्य में उच्च स्तर पर आयोजित विशेष बैठक में इसकी समीक्षा प्रस्तावित है। आदेश ने इसे विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए है।