अब तक की बड़ी ख़बरें
1-अपनी विदेश नीति के तहत आतंकवाद का समर्थन करते हैं। पीएम का इशारों में पाक पर निशाना।
2-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता। उन्होंने कहा, लंबे समय से आतंकवाद असर गरीबों और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। चाहे वह पर्यटन हो या व्यापार का क्षेत्र।
3-आतंकवादी को पनाह देना आतंकवाद को बढ़ावा देने के बराबर, अमित शाह बोले-कुछ ऐसे देश हमारे संकल्प को कमजोर करना चाहते हैं।
4-देश के पहले निजी रॉकेट विक्रम की उड़ान सफल, नए इतिहास का प्रारंभ।
5-भारत जोड़ो यात्रा: इंदौर में राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में हड़कंप।
6-राहुल झाड़ी तो केजरीवाल बबूल का पेड़, गुजरात में बोले शिवराज-आप और कांग्रेस देश से संतोष और शांति को मिटा देंगे।
7-कांग्रेस को एक परिवार से आगे कुछ नहीं दिखता। अनुराग ठाकुर बोले-टुकडे टुकडे गैंग के साथ भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं राहुल गांधी।
8-गुजरात:ये है इनकी राष्ट्रभक्ति, कांग्रेस राष्ट्रगान का भी नहीं करती सम्मान, गुजरात में सीएम योगी ने कसा तंज।
9-भाजपा ने केजरीवाल पर फोड़ा एक और स्टिंग बम, करीबी नेता पर JE से वसूली का आरोप।
10-सावरकर पर संग्राम, MVA में भी आ सकती है दरार, राहुल गांधी के बयान पर भड़के संजय राउत।
11-सियासी संकट के बीच बजट पेश करने की तैयारियों में जुटी राजस्थान सरकार, CM गहलोत ने लोगों से मांगे सुझाव।
12-भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी-20 रद्द, नहीं फेंकी गई एक भी बॉल, बारिश ने बिगाड़ा खेल।
13-विश्व पर छाने लगा है आर्थिक मंदी का अंधेरा। Meta से लेकर Amazon तक ये Tech कंपनियां छंटनी का रास्ता क्यों अपना रही हैं।
14-यूक्रेन में छाया अंधेरा! 1 करोड़ लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर। जेलेंस्की बोले-रूस ने तबाह किए पावर ग्रिड।
15-गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार। सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ।