अब तक की बड़ी ख़बरें
🔸राजीव गांधी की हत्या के दोषी फिर जेल जाएंगे? सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगा केंद्र।
🔸डॉ.सीवी आनंद बोस होंगे पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की नियुक्ति।
🔸ED निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा, सरकार ने आदेश किया जारी।
🔸अनुब्रत मंडल को अब ED ने किया गिरफ्तार, अकाउंट में करोड़ों कहां से आए, नहीं दे सके जवाब।
🔸हाईकोर्ट ने खारिज की जयललिता की मौत के मामले में CBI जांच की मांग, कहा-सुनवाई योग्य नहीं याचिका।
🔸आजम खां को एक और झटका, वोट देने का अधिकार खत्म, वोटर लिस्ट से नाम कटा।
🔸CM सोरेन से ED ने 9 घंटे में किए 30 सवाल, पत्नी कल्पना संग निकले बाहर।
🔸 भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाली महिला लीलाबाई चितले भारत जोड़ो यात्रा में भी हुईं शामिल।
🔸भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जन-गण को राष्ट्रगीत बोलते रहे राहुल गांधी, बजने लगा नेपाल का राष्ट्रगान।
🔸कासगंज: सपा नेता अहमद नफीस कालिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 128 करोड़ की संपत्ति जब्त।
🔸राहुल गांधी के बयान पर नाराज हुए वीर सावरकर के पोते, कहा- सावरकर ने नहीं, नेहरू ने देशद्रोह किया।
🔸ज्ञानवापी केस में बड़ा फैसला, शिवलिंग की पूजा की मांग वाली याचिका कोर्ट ने की मंजूर।
🔸Terror Funding के खिलाफ दुनिया को एक जुट करेगा भारत, पाकिस्तान नहीं होगा शामिल।
🔸भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट Vikram S शुक्रवार को होगा लांच, ISRO का श्रीहरिकोटा बनेगा इस ऐतिहासिक पल का गवाह।
🔸चीन की सीमा और होगी सुरक्षित:पूर्वोत्तर सीमा पर 40 हजार करोड़ रुपए की लागत से फ्रंटियर हाईवे बनेगा।
🔸उदयपुर रेलवे ब्रिज ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा:जमीन अधिग्रहण में मुआवजा कम मिलने पर रची साजिश। एटीएस ने नाबालिग सहित 4 को हिरासत में लिया।
🔸महाराष्ट्र के बंसी गांव में 18 साल से छोटे बच्चों के लिए मोबाइल पर प्रतिबंध, नहीं मानने पर लगेगा जुर्माना।
🔸नार्को टेस्ट के लिए तैयार हुआ आफताब, कोर्ट ने 5 दिनों के रिमांड पर भेजा, तफ्तीश के लिए पुलिस लेकर जाएगी हिमाचल और उत्तराखंड।
🔸West Bengal: पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में तृणमूल नेता के घर फटा बम, 8 साल की भतीजी की मौत, ब्लास्ट से मचा हड़कंप।
🔹शरत कमल बने ITTF एथलीट आयोग के पहले भारतीय सदस्य।