राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डाॅ. एल.पी.तैस्सितोरी की 103 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ 18 नवम्बर से।
बीकानेर। सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टिट्यूट ,बीकानेर के तत्वावधान में इटली मूल के राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डाॅ. एल.पी.तैस्सितोरी की 103 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को होगी। कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को दुर्लभ गंथ्रो की पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित होगी।
स्वर्णकार ने बताया कि (अट्ठारह )18 नवम्बर शुक्रवार को म्यूजियम परिसर स्थित सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा पूर्व में प्रकाशित राजस्थान भारती त्रैमासिक पत्रिका एवं अन्य दुर्लभ प्रकाशित प्रकाशनों की पुस्तक प्रदर्शनी संस्था कार्यालय में आयोजित की जाएगी, पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे होगा।