जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित। जिला कलक्टर ने सुनें 108 प्रकरण, दिए निस्तारण के निर्देश।
बीकानेर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक व जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ही निस्तारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि विभाग स्तर पर समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर आमजन जनसुनवाई में आते हैं। अधिकारी परिवादी की परेशानी समझते हुए परिवाद सुनें और नियमानुसार राहत प्रदान करें। विभाग स्तर पर नियमित सुनवाई के निर्देश देते हुए डॉ पवन ने कहा कि दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
काले शीशे वाली गाड़ियों पर हो कार्रवाई
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने 108 प्रकरण सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि सतर्कता समिति में दर्ज कुछ प्रकरणों के निस्तारण में अनुपालना रिपोर्ट में लापरवाही पाई गई है। भविष्य में इस प्रकार का रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिकारी संजीदगी से प्रकरण सुनें।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि अवैध डीजे रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही परिवहन विभाग काले शीशे लगे वाहनों पर भी कार्रवाई करें। जिला कलक्टर ने कहा कि सुनवाई के अधिकार अधिनियम के तहत परिवादी को अनिवार्य रूप से रसीद उपलब्ध करवाई जाए।
जिला कलक्टर कहा कि पूगल, बज्जू व छतरगढ़ में राजस्व रिकार्ड व जमाबंदी की प्रतिलिपियां देने में आनाकानी की शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है। इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारी प्रतिलिपि उपलब्ध करवाएं।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने अतिक्रमण हटवाने, रास्ते खुलवाने, रिकार्ड उपलब्ध करवाने, सेवानिवृत्त कर्मचारी को बकाया, नाली निर्माण, पट्टे जारी करने सहित विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बिजली विभाग को करणी नगर योजना में पार्क में अवैध कनेक्शन हटवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अवैध कब्जे हटवाने के लिए देशनोक नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कब्जे होने की शिकायत मिल रही है। इन्हें प्राथमिकता से हटाने की कार्यवाही करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान रास्ते खुलवाने के प्रकरणों की सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि रिकार्ड में उपलब्ध रास्ते किसी भी स्थिति में बंद नहीं हो, यदि इस संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो प्राथमिकता से मौका रिपोर्ट करवाते हुए रास्ता खुलवाने सुनिश्चित करें।
हरजीराम को मिला बकाया भुगतान
जुलाई माह में जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपनी परिवेदना लेकर आए ऊपनी के सेवानिवृत्त शिक्षक हरजीराज गोदारा ने अपना बकाया भुगतान मिलने पर प्रसन्नता जताई।
हरजीराज ने बताया कि 01.03.2019 से 31.05.2019 तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जग्गासर, कोलायत में अध्यापक पद पर कार्य करने के दौरान उन्हें माह अप्रैल 2019 के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया। जिसके संबंध में जानकारी उन्हें बाद में प्राप्त हुई। जानकारी प्राप्त होने के बाद उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कोलायत को प्रार्थना पत्र दिया। परन्तु उनके प्रार्थना पत्र कोई कार्यवाही नहीं हुई तथा फरवरी 2022 में वे सेवानिवृत हो गये। जुलाई माह में आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने अपना परिवाद जिला कलक्टर के समक्ष पेश किया।
उनके आवेदन पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिए । जिस पर त्वरित कार्रवाई होने से उनका बकाया वेतन मिल सका। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनसुनवाई से आम लोगों को राहत मिल रही है। उन्होंने अपने प्रकरण के समयबद्ध निस्तारण के लिए जिला कलक्टर का आभार व्यक्त किया।
जनसुनवाई में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सविना बिश्नोई, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जुगल माथुर सहित राजस्थान जन अभाव अभियोग समिति के सदस्य साबिर, सुषमा बारुपाल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।