नवगठित कृ्रषि उपज मण्डी समिति ( अनाज) पूगल रोड़ बीकानेर के अध्यक्ष पद का हुआ चुनाव। हजारीराम कुम्हार निर्विरोध निर्वाचित घोषित।



 
 
 

बीकानेर। नवगठित कृ्रषि उपज मण्डी समिति ( अनाज) पूगल रोड़ बीकानेर के अध्यक्ष पद पर हजारीराम कुम्हार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है। प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश ने बताया कि इससे पहले गुरूवार को कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) मण्डी  के सभागार में राजस्थान कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1963 के नियम 32 के तहत इस मण्डी के अध्यक्ष के चुनाव के लिए नवगठित कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) पूगल रोड़ बीकानेर की नियम 32 (1) प्रथम बैठक आयोजित हुई।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती भगवान कंवर और हजारीराम कुम्हार ने नामांकन दाखिल किया था। श्रीमती भगवान कंवर द्वारा वापिस लेने के बाद हजारीराम कुम्हार को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष को हजारी राम कुम्हार का प्रमाण-पत्र सौंपा और अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
समिति के इन सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में लिया भाग- नवगठित कृषि उपज मण्डी समिति में  सरकार द्वारा नामित विधानसभा का सदस्य के रूप में श्रीकोलायत विधायक एवं ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और मनोनित सदस्यो में कृषक वर्ग से श्रीमती भगवान कंवर, श्रीमती दुर्गा देवी, श्रीराम कस्वां, शिवलाल मेघवाल, नेनूराम, हजारीराम कुम्हार तथा व्यापारी वर्ग से लालचंद, सहकारी विपणन समिति के सदस्य ईश्वर दयाल, नगर पालिका सदस्य नगर निगम के वार्ड संख्या 71 के लालचंद हटीला और राज्य राज्य सरकार द्वारा नामित जहरूद्दीन ने चुनाव प्रक्रिया मंे भाग लिया।
इस अवसर पर एग्रीकल्चल मार्केटिंग संयुक्त निदेशक शशी शेखर शर्मा, मण्डी सचिव नवीन गोदारा उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को- प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश ने बताया कि नवगठित कृ्रषि उपज मण्डी समिति के उपाध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को होगा। उन्होंने बताया कि मण्डी सभागार में मण्डी समिति की बैठक प्रातः 10 बजे होगी तथा मनोनयन पत्र का समय सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे तक रहेगा। प्राप्त मनोनयन पत्रों की जांच प्रातः 11 बजे दोपहर 11.30 बजे तक की जायेगी। नाम वापिस दोपहर 11.30 से दोपहर 12 बजे तक लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक होगा और इसके तुरन्त बाद मतगणना होगी। मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जायेगा और परिणाम के बाद उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई जायेगी।


2022-11-17 17:03:27