एमएलए कर रहे थे टिकटों की बिक्री- 33 लाख बरामद।
राजधानी दिल्ली में हो रहे नगर निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों को टिकट बेचने के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक और उसके दो करीबी रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से की गई इस बडी कार्यवाही के अंतर्गत एमएलए के घर के भीतर से 33 लाख रूपए की नगदी भी बरामद की गई है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक नगर निगम चुनाव को लेकर टिकटों की बिक्री किये जाने के मामले में बुरी तरह से फस गए हैं। 3500000 रुपए देने के बावजूद जब एक दावेदार को आम आदमी पार्टी का टिकट नही मिला तो दावेदार की शिकायत पर सक्रिय हुई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के एमएलए को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की और से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के आवास पर दी गई दबिश के दौरान एमएलए और उससे दो करीबी रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा एमएलए के घर की छानबीन में 3300000 रुपए की भारी-भरकम राशि बरामद की गई है। टिकट बिक्री करने के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के एमएलए समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी से अब राजधानी की राजनीति में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि देश के तकरीबन सभी राजनीतिक दलों के ऊपर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगते रहे हैं। जिस तरह से आम आदमी पार्टी के एमएलए को एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा 3300000 रुपए की भारी-भरकम धनराशि के साथ गिरफ्तार किया गया है उससे पता चल रहा है कि स्वयं को भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी भी टिकट बेचने के मामले में पीछे नहीं है।