शंभूगढ़ में चोरों ने बनाया एटीएम को निशाना। एटीएम में थी 27 लाख रुपए की राशि।
आसींद। आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत शंभुगढ़ कस्बे से अज्ञात बदमाश बीती रात सोमवार की रात बस स्टैंड पर लगे बैंक आफ बड़ौदा का एटीएम ही उखाड़ कर ले गए। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है पर बदमाशों के चेहरे साफ न दिखने के कारण उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। रात में ही सूचना मिलने पर एक कांस्टेबल ने अपनी निजी कार से पीछा किया पर वो बोलेरो को स्पीड से भगा ले जाने में सफल हो गए। भीलवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी करा दी है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि वारदात का पता लगाने के लिए टीम को भेजा गया है। बैंक प्रबंधक के अनुसार सोमवार को एटीएम में 28 लाख रुपये थे।
यह एटीएम पहले भी बदमाशो के निशाने पर रह चुका है। बदमाश इसी बैंक का यही एटीएम दूसरी बार लूट चुके हैं। इसके बावजूद भी यहां बैंक द्वारा कोई पुख्ता सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये। एटीएम उखाड़ ले जाने की सूचना से पुलिस महकमा सकते में आ गया। अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने बदमाशों व कैंपर को पकड़ने के लिए भीलवाड़ा के साथ ही अजमेर और राजसमंद जिलों में भी नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाश नहीं पकड़े जा सके।
पुलिस कस्बे में मुख्य मार्गों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि कोई सबूत बमदाशो का लग सके। इसके अलावा टोल प्लाजा व अन्य संभावित स्थानी पर भी पुलिस सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है।
आसींद से मन्ज़ूर अहमद शेख़
यह एटीएम पहले भी बदमाशो के निशाने पर रह चुका है। बदमाश इसी बैंक का यही एटीएम दूसरी बार लूट चुके हैं। इसके बावजूद भी यहां बैंक द्वारा कोई पुख्ता सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये। एटीएम उखाड़ ले जाने की सूचना से पुलिस महकमा सकते में आ गया। अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने बदमाशों व कैंपर को पकड़ने के लिए भीलवाड़ा के साथ ही अजमेर और राजसमंद जिलों में भी नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाश नहीं पकड़े जा सके।
पुलिस कस्बे में मुख्य मार्गों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि कोई सबूत बमदाशो का लग सके। इसके अलावा टोल प्लाजा व अन्य संभावित स्थानी पर भी पुलिस सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है।