शार्दूल और फोर्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने नेहरूजी के जीवन से जुड़े चित्रों का किया अवलोकन.
बीकानेर। बाल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. श्री जवाहर लाल नेहरु के जीवन पर आधारित पांच दिवसीय प्रदर्शनी का मंगलवार को भी बड़ी संख्या में अवलोकन किया।
सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने बताया कि सूचना केंद्र सभागार में आयोजित प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार सहित अनेक अधिकारियों, पाठकों और आमजन ने अवलोकन किया। वहीं राजकीय शार्दूल उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा शहीद मेजर पूर्ण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (फोर्ट स्कूल) के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ सहायक फिरोज खान ने विद्यार्थियों को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की राजस्थान यात्रा वृतांत के बारे में बताया।
इस दौरान विद्यार्थियों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सरकारी योजनाओं और कार्यकमों पर आधारित साहित्य वितरित किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के लेखा अधिकारी सुखदेव रंगा, वरिष्ठ सहायक बृजेंद्र सिंह, कनिष्ठ सहायक परमनाथ सिद्ध और प्रियांशु आचार्य आदि मौजूद रहे।