टीम इंडिया में इस दिग्गज खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, सेलेक्टर्स ने अब मौका देना किया बंद!



टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के साथ-साथ बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम का ऐलान किया था। इस दौरे पर टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। चार दिसंबर से इस दौरे की शुरुआत होगी। इस दौरे के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी है. ये खिलाड़ी पिछले कई समय से टीम में जगह बनाने के लिए जुझ रहा है। 

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। अजिंक्य रहाणे पिछले कई समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं। उनके लिए बांग्लादेश दौरे पर टीम में वापसी करने का बड़ा मौका था, लेकिन वह इसमें भी नाकाम रहे। अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तब से ही उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा है। भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का कहना था कि हम रहाणे पर नजर बनाए हुए हैं। वह हमारे प्लान में भी है। रहाणे घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस पर भी हमारी नजर है। हम लगातार रहाणे के संपर्क में हैं। अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं। अजिंक्य रहाणे कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं। टीम इंडिया ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। उस समय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ही थे। उन्होंने उस दौरे पर एक शतक भी लगाया था। अजिंक्य रहाणे कई मौकों पर टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो चुके हैं।

टीम इंडिया - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।


2022-11-14 22:27:44