नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, बीकानेर द्वारा बाल दिवस के अवसर पर साहसी गतिविधियों का आयोजन.
बीकानेर. नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, बीकानेर द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बीकानेर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में साहसी गतिविधियों का आयोजन किया गया । प्रारंभ में प्रधान श्रीमति शिल्पी खत्री ने गणेश वन्दना की उसके बाद पं जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी अध्यापकगण व उपस्थितों ने पुष्पांजलि दी। संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व अन्तराष्ट्रीय पर्वतारोही डा. सुषमा बिस्सा के निदेशन में जोरबिंग बॉल, ट्रेम्पोलिन, रॉलर, कमांडो नेट, क्लाइम्बिंग वॉल, टायर क्रासिंग, बैंलेसिंग बार, टार्जन स्विंग, बॉडी जार्ब सहित अनेक गतिविधियों में स्कूल छात्रों ने रूचि से भाग लिया।
कार्यक्रम में रोहिताश्व बिस्सा, ओजस्वी मगन बिस्सा, करण, मोहित, विकास, हर्षित, वासुदेव, गोविन्द प्रशिक्षण दिया ताकि आने वाले समय में बच्चों को किसी भी कठिनाई का सामना बडे़ आराम से कर सके। प्रधानाचार्या ने कहा कि इन गतिविधियों ने बालदिवस को यादगार दिवस मना दिया। डायरेक्टर डा. अजय गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।