कार्य की गुणवत्ता के साथ नहीं होगा कोई समझौता-भगवती प्रसाद साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित



बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा अन्य विभागीय कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए सभी अधिकारी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से काम करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि आमजन की परिवेदना के निस्तारण के लिए सभी विभाग अपने यहां आ रहे प्रकरणों के निस्तारण की नियमित समीक्षा करें तथा आमजन को राहत दे।
जिला कलक्टर ने खनिज विभाग द्वारा प्राप्त किए गए लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए छतरगढ़, खाजूवाला क्षेत्र में विभाग द्वारा टीमें भेजी जाए।
जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, कृषि, सहकारिता, स्वास्थ्य ,रसद  सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पालनहार योजना से वंचित पात्रों के नाम जुड़वाने के लिए ऐसे बच्चे जिनके जनाधार नहीं है उनके जनाधार बनवाएं तथा वंचित पात्रों का नाम जुड़वाना सुनिश्चित किया जाए। भगवती प्रसाद ने रसद विभाग को गेहूं का समयबद्ध वितरण करवाने के निर्देश दिए।
उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए उद्योग केंद्र में बैंकों के साथ समन्वय करते हुए एक शिविर आयोजित किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध अनुपालना में यदि कोई समस्या आती है तो तुरंत उच्च स्तर पर अवगत करवाया जाए जिससे  समस्या का निस्तारण किया जा सके। जिला कलक्टर ने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा अतः सभी अधिकारी कार्य की नियमित मानिटरिंग करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चौधरी, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी सत्येंद्र सिंह, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल डी पंवार, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


2022-11-14 17:25:59