अदब के नज़ीर को मिला ऐजाज़।
बीकानेर। पर्यटन लेखक संघ-महफिल-ए-अदब,बीकानेर के तत्त्वावधान में रविवार को सौ से अधिक उर्दू पुस्तकों के रचियता,वरिष्ठ शाइर,वरिष्ठ पत्रकार और उर्दू आलोचक नज़ीर फतेहपुरी के पूना से फतहपुर शेखावटी आगमन पर स्वागत सम्मान किया गया। डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी,डॉ इमरान आक़िफ़ खां,असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मणगढ़ व राजस्थान उर्दू अकादमी सदस्य असद अली असद ने शॉल ओढ़ाया।मुहम्मद इरफान व परवेज़ ने मालार्पण किया। इस अवसर पर डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी ने कहा कि नज़ीर फतेहपुरी पिछले 42 वर्षों से उर्दू में सहित्यिक पत्रिका असबाक़ प्रकाशित कर के समकालीन उर्दू साहित्य को सामने लाने का कार्य कर रहे हैं।नज़ीर फतहपुरी एक साहिबे दीवान शाइर हैं। उन्होंने उर्दू फिक्शन में भी बहुत कार्य किया है। असद अली असद ने कहा कि नज़ीर फतहपुरी ने बाल साहित्य में भी काफी महत्वपूर्ण कार्य किया है।इसीलिए साहित्य अकादमी ने उनको सम्मानित किया। डॉ इमरान आक़िफ़ खां ने कहा कि नज़ीर फतहपुरी के उर्दू उपन्यास और कहानियां उर्दू साहित्य की अहम धरोहर हैं।
इस अवसर पर साहित्यिक पत्रिका असबाक के ताज़ा अंक के साथ नज़ीर फतेहपुरी की अन्य पुस्तकों मैं और मेरे ख़्वाब,मनाज़िर की ज़र्फ़ गोई और आबशारे-अदब-नज़ीर फतेहपुरी का विमोचन भी किया गया।
2022-11-13 20:07:38