जाम्भाणी साहित्य अकादमी भवन विस्तारीकरण का शिलान्यास।
बीकानेर। पर्यावरणीय चेतना से युक्त जीवन युक्ति और मुक्ति सिखाने वाले गुरु जाम्भोजी की सबदवाणी और जाम्भाणी संतों की वाणी के संरक्षण संवर्धन प्रकाशन और प्रचार-प्रसार के लिए जाम्भाणी साहित्य अकादमी सदैव प्रतिबद्ध रही है। उक्त बात जाम्भाणी साहित्य अकादमी के बीकानेर स्थित मुख्यालय के 10वां स्थापना दिवस पर भवन विस्तारीकरण के शिलान्यास समारोह में सिद्धि कुमारी विधायक बीकानेर पूर्व ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। साथ ही उन्होंने अनंत शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व अकादमी भवन के विस्तारीकरण का शिलान्यास अकादमी के अध्यक्ष एवं पूजनीय संत कृष्णानंद आचार्य के पावन सानिध्य व गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सिद्धि कुमारी विधायक बीकानेर पूर्व के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजाराम धारणियां और सचिव पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने बताया कि इस विस्तारीकरण के लिए विधायक महोदया ने विधायक निधि से पच्चीस लाख रुपए की राशि आबंटित की है, इससे हॉल को बड़ा किया जाएगा ताकि साहित्य संगोष्ठियों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो सके। इस समारोह की अध्यक्षता बिहारीलाल बिश्नोई विधायक नोखा की और विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र कुमार बिश्नोई पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर, श्रीमती विजयलक्ष्मी बिश्नोई पूर्व विधायक व संसदीय सचिव थे।
2022-11-13 17:40:37