कोचिंग सेंटर के लिए नई गाइडलाइन जारी, झूठे विज्ञापन दिखाने पर होगी कार्रवाई, फीस रिफंड का प्रावधान।



जयपुर। गहलोत सरकार ने राजस्थान में कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के अनुसार कोचिंग सेंटर को फेल होने वाले छात्रों को दूसरे करियर ऑप्शन भी बताने होंगे। इस गाइडलाइन से कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को एक तनावमुक्त और सुरक्षित माहौल मिल सकेगा। गाइडलाइन की सबसे अहम बात है कि प्रदेशभर में कोचिंग निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें पुलिस-प्रशासन के साथ अभिभावकों और डॉक्टर को भी शामिल किया जाएगा।


2022-11-12 13:13:13