अब तक की बड़ी ख़बरें
1-मिशन साउथ पर निकले PM मोदी, चार राज्यों का करेंगे दौरा-25 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की होगी शुरुआत।
2-पीएम मोदी पहुंचे बेंगलुरु, पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी।
3-बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी-अब भारत रुक-रुककर नहीं चलेगा, दुनिया में हमारी अलग पहचान।
4-चुनाव आयोग ने गुजरात व हिमाचल के एग्जिट पोल के प्रसारण व प्रकाशन पर 5 दिसंबर तक लगाई रोक।
5-पूर्व पीएम राजीव गांधी हत्या मामले के नलिनी समेत छह आरोपी होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश।
6-G20 समिट के लिए 14-16 नवंबर को बाली जाएंगे पीएम मोदी, बाइडेन से होगी मुलाकात।
7-संबित पात्रा का आरोप, सिसोदिया ने शराब घोटाले के डिजिटल सबूत मिटाने की कोशिश की, बदले 140 मोबाइल।
8-300 यूनिट मुफ्त बिजली के दावे पर बोले शंकर सिंह वाघेला, किसकी बाप की दिवाली है? मतदाताओं से कहा- रेवड़ी के झांसे में न आएं।
9-गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान रिकॉर्ड धनराशि की बरामदगी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई, जबकि हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई।
10-गुजरात में AAP को प्रदेश सचिव राजभा झाला देंगे बड़ा झटका, BJP का थामेंगे हाथ।
11-दिव्या मदेरणा के बाद हरीश चौधरी हुए गहलोत से नाराज, जाट सियासत किस करवट बैठेगी?
12-राजस्थान के बयान वीर! अब चिकित्सा मंत्री बोले- जो कांग्रेस में नहीं रहना चाहते वही दे रहे हैं स्टेटमेंट।
13-Moody,s ने घटाया भारत के आर्थिक विकास का अनुमान, 2022 में वृद्धि दर 7 फीसद रहने की संभावना।
14-पुतिन को सता रहा है डर, ब्रिटेन के अखबार का दावा-डर के चलते G20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहे।
15-डॉलर के मुकाबले रुपया 71 पैसे मजबूत, भारी बढ़त और मजबुती के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने अपने ही पहले के रिकॉर्ड तोडे़।
16 -धोनी की तरह कोई ट्रॉफी नहीं जिता सकता. गौतम गंभीर ने माही को याद करते हुए रोहित शर्मा पर निकाली भड़ास।