शिक्षा, संस्कार व रोजगार के लिए काम करेगा विप्र कल्याण बोर्ड -किराडू




बीकानेर, 26 सितंबर। राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड का गठन ब्राह्मण समाज के लिए सराहनीय पहल है। बोर्ड शिक्षा, संस्कार व रोजगार के साथ आध्यत्मिक उत्थान के लिए कार्य करेगा। बीकानेर का यह कार्यक्रम राजस्थान में एक नई दिशा तय करेगा। विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू ने सोमवार को सूरदासानी बगीची में आयोजित विप्र युवा संवाद कार्यक्रम में यह बात कही। मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. चन्द्र शेखर श्रीमाली ने करियर सेमिनार व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की बात कही। उन्होंने युवाओं को स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। पार्षद सुधा आचार्य ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और संस्कृति की रक्षा करने, पार्षद अरविंद किशोर आचार्य ने युवाओं को नशे से दूर रहने, पार्षद दुली चंद सेवग ने रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने की बात कही। राम दयाल पंचारिया ने शिक्षा को समाज के विकास के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर एड. मनीष गौड़ और प्रदीप भादानी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर छात्र जनप्रतिनिधियों व पार्षदों का स्वागत किया गया।

2022-09-26 12:08:48