सीएमएचओ डॉ अबरार ने किया पूगल उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण. दो चिकित्सकों सहित पांच कर्मचारी मिले अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी.




बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने उप जिला अस्पताल पूगल का औचक निरीक्षण किया तो स्टॉफ की बड़ी अनियमितता सामने आई। मौके पर दो चिकित्सकों सहित कुल 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले। डॉ भुवनेश 2 नवम्बर से व डॉ पवन 4 नवंबर से अनुपस्थित मिले। लेखाकार प्रहलाद किराड़ू व आशा सुपरवाइजर अनिता माथुर 1 नवंबर से तो लैब तकनीशियन शुभम दवां 5 नवंबर को बिना सूचना अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित चिकित्सकों व कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान डीटीओ बीकानेर डॉ. सी.एस. मोदी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार मीणा व पूगल अस्पताल प्रभारी डॉ लोंग सिंह सोढा मौजूद रहे।

डॉ अबरार ने मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना,  मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड  तथा अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिए । उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लारवा गतिविधियां सघन करने एवं आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। डॉ अबरार ने कोविड से मृत्यु हुए शत प्रतिशत व्यक्तियों के परिजनों को कोविड-19 एक्स ग्रेशिया में ₹50000 की सहायता दिलवाने के निर्देश दिए। प्रत्येक चिकित्सक कक्ष में सहजन फली पौधे के लाभ दर्शाने वाला पोस्टर लगाने के निर्देश भी दिए।

डॉ लोंग सिंह सोढा ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 250 की ओपीडी रहती है एवं 10 -15 इनडोर रोगी भर्ती होते हैं जिसमे 80 प्रतिशत चिरंजीवी योजना से लाभान्वित होते है। सभी आवश्यक दवाएं व जांचे उपलब्ध थी। जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थान में प्रति माह 125 से 150 डिलिवरी होती है। डॉ अबरार पँवार ने उपस्थित सभी रोगियों व ग्रामवासियों से फीडबैक लिया एवँ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदे बताते हुए सभी को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

2022-11-05 23:21:25