सीएमएचओ ने नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण.




बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी, आईपीडी, दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा प्रसव रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थागत प्रसव की स्थिति जानी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सकीय स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। डॉ अबरार पंवार ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के सभी कार्मिक समय पर आएं तथा ड्यूटी समय में कार्यालय में उपस्थित रहे।उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी परिवारों को पंजीकृत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां भर्ती मरीजों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। इस केंद्र की ओपीडी औसत 400 प्रतिदिन है। वहीं यहां प्रतिमाह औसतन 75 संस्थागत प्रसव होते हैं।  इस दौरान ब्लॉक सीएमओ डॉ. सुनील हर्ष, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ पूनम बेनीवाल मौजूद रहे।

2022-11-04 19:28:03