महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अतिरिक्त संवेदनशीलता से करें काम-जिला कलक्टर।





बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि महिला सशक्तीकरण और समानता के लिए महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने में अतिरिक्त संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए। जिला कलक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला टास्क फोर्स व जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक में यह बात कही।  उन्होंने कहा कि महिलाओं का आत्मविश्वास बढे़ इसके लिए उनका आत्मनिर्भर होना सबसे जरुरी है। अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाए, साथ ही स्वरोजगार के लिए क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने हेतु कैंपेन मोड पर शिविर लगा कर कार्य करें। महिलाओं को नए तरह के कोर्स में पंजीकृत करवाते हुए प्रशिक्षण दिया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि परिवार जुड़े रखने की प्राथमिकता के साथ महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला स्तरीय समाधान समिति विशेष ध्यान दें । सलाह व सुरक्षा केन्द्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने महिलाओं की सहायता के लिए बनाए गए विभिन्न केंद्रों के साइनेज बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड वाले स्थानों पर लोकेशन, फोन नंबर के साथ चस्पा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे आवश्यकता पड़ने पर महिलाएं इन केंद्रों से सहायता प्राप्त कर सकेंगी । उन्होंने सभी विभागों में आंतरिक शिकायत समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सखी वन स्टॉप सेंटर प्रबंधन समिति के कार्य की भी समीक्षा की तथा इस केंद्र संचालन हेतु नई एंजेसी हायर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे पीड़ित महिलाओं को 24 घंटे अस्थाई आवास, चिकित्सा, पुलिस इत्यादि सहायता मुहैया करवाई जा सके। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्क फोर्स के कार्याे की  समीक्षा की गई । महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने महिला स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और जागरूकता के लिए चलाए जा रहे शक्ति अभियान, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र ,महावारी स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया मुक्त बीकानेर ,आई एम शक्ति उड़ान योजना और अन्य गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने कहा कि नो बैग डे पर सभी स्कूलों में आयुर्वेद विभाग के सहयोग से सहजन फली की औषधि गुणों पर जानकारी दी जाए। साथ ही सभी स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर ही ई शक्ति मैगज़ीन का एक कॉपी चस्का किया जाना भी सुनिश्चित करें। भगवती प्रसाद ने कहा कि यदि कोई पीड़ित महिला थाने या महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर आती है तो संवेदनशीलता के साथ प्रकरण सुनें और यथासंभव मदद की जाए। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, समिति सदस्य डॉ प्रभा भार्गव, सुधा आचार्य, डॉ सुदेश अग्रवाल सहित आईसीडीएस उपनिदेशक शारदा चौधरी, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा,  मंजू नांगल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ई-शक्ति मैगजीन के सातवें अंक का हुआ विमोचन...

इससे पहले, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मूकबधिर विद्यालय की शिक्षिका  सुनीता गुलाटी द्वारा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की उपस्थिति में ई शक्ति में मैगजीन के सातवें अंक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्य से बीकानेर की और बेटियों को प्रेरणा मिलेगी तथा वे भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकेंगी। सुनीता गुलाटी को मूक बधिर बच्चों को विशेष शिक्षा देने के लिए किए गए कार्य हेतु 5 सितंबर 2022 को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

2022-11-04 14:48:00