अपडेट-बीकानेर में इनकम टैक्स रेड.
बीकानेर। कोरोना आपदा काल में दालों की सप्लाई के जरिये करोड़ो रूपये की काली कमाई शेयर बाजार और वायदा बाजार में निवेश करने के संदेह में गुरूवार को आयकर विभाग के दिल्ली मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर,जोधपुर और उदयपुर की करीब दो दर्जन टीमों ने बीकानेर,नोखा,देशनोक और जोधपुर में सर्जिकल स्ट्राइक के अंदाज में सर्च ऑपरेशन चलाया। इन टीमों में आयकर विभाग के करीब ढाई सौ अधिकारी शामिल रहे,कार्यवाही के लिये सबसे पहले जयपुर की टीम बीकानेर पहुंची,इसके अलावा डेढ दर्जन टीमों ने नागौर में होल्ड रखा। करीब साढे छह बजे इन्हे कार्यवाही का टॉस्क मिला। टॉस्क मिलने के बाद एक टीम जोधपुर के लिये रवाना हो गई। सात टीमों ने नोखा में श्रीनिवास झंवर ग्रुप से जुड़े कारोबारियोंं के सात ठिकानों पर दबिश दी,जबकि तीन टीमों ने देशनोक में ओमप्रकाश मूंधड़ा गुप के ठिकानों पर छापे मारे,दो टीमों ने गंगाशहर में दुगड़ ग्रुप के ठिकानों पर जांच पड़ताल की। जबकि बारह टीमों ने बीकानेर में नाईन स्टार ग्रुप के जुगल राठी और चायल गु्रप के करीब तीस ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन कर इनके कारोबार की कुण्डली खंगाली। बीकानेर में जिन कारोबारियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही चल रही है, उनमें जुगल राठी,पिंटू राठी,सुखदेव चायल,धनपत चायल और इनके दो रिश्तेदार शामिल है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि मामला डेढ सौ करोड़ से ज्यादा काली कमाई के निवेश से जुड़ा है,इसमें कई बोगस फर्मो के नाम सामने आये है। कार्यवाही को लेकर इनकम टैक्स अधिकारियों ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। बीकानेर के इतिहास में पहली आयकर विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से कारोबार जगत में हडक़ंप सा मचा हुआ है।
बीकानेर। कोरोना आपदा काल में दालों की सप्लाई के जरिये करोड़ो रूपये की काली कमाई शेयर बाजार और वायदा बाजार में निवेश करने के संदेह में गुरूवार को आयकर विभाग के दिल्ली मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर,जोधपुर और उदयपुर की करीब दो दर्जन टीमों ने बीकानेर,नोखा,देशनोक और जोधपुर में सर्जिकल स्ट्राइक के अंदाज में सर्च ऑपरेशन चलाया। इन टीमों में आयकर विभाग के करीब ढाई सौ अधिकारी शामिल रहे,कार्यवाही के लिये सबसे पहले जयपुर की टीम बीकानेर पहुंची,इसके अलावा डेढ दर्जन टीमों ने नागौर में होल्ड रखा। करीब साढे छह बजे इन्हे कार्यवाही का टॉस्क मिला। टॉस्क मिलने के बाद एक टीम जोधपुर के लिये रवाना हो गई। सात टीमों ने नोखा में श्रीनिवास झंवर ग्रुप से जुड़े कारोबारियोंं के सात ठिकानों पर दबिश दी,जबकि तीन टीमों ने देशनोक में ओमप्रकाश मूंधड़ा गुप के ठिकानों पर छापे मारे,दो टीमों ने गंगाशहर में दुगड़ ग्रुप के ठिकानों पर जांच पड़ताल की। जबकि बारह टीमों ने बीकानेर में नाईन स्टार ग्रुप के जुगल राठी और चायल गु्रप के करीब तीस ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन कर इनके कारोबार की कुण्डली खंगाली। बीकानेर में जिन कारोबारियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही चल रही है, उनमें जुगल राठी,पिंटू राठी,सुखदेव चायल,धनपत चायल और इनके दो रिश्तेदार शामिल है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि मामला डेढ सौ करोड़ से ज्यादा काली कमाई के निवेश से जुड़ा है,इसमें कई बोगस फर्मो के नाम सामने आये है। कार्यवाही को लेकर इनकम टैक्स अधिकारियों ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। बीकानेर के इतिहास में पहली आयकर विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से कारोबार जगत में हडक़ंप सा मचा हुआ है।