भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-भिवानी नई रेलसेवा का संचालन।
जयपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-भिवानी नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। दिनांक 04.11.2022 को उद्घाटन स्पेशल का संचालन किया जाएगा ।इस रेलसेवा का नियमित संचालन दिनांक 05.11.22 से प्रतिदिन किया जायेगा।
उद्घाटन स्पेशल गाडी संख्या 04705, भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.11.22 को भिवानी से सुबह 08.45 बजे रवाना होकर दोपहर 15.30 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅचेगी। वापसी में गाडी संख्या 04706, ढेहर का बालाजी (जयपुर)- भिवानी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.11.22 को ढेहर का बालाजी स्टेशन से शाम 16.30 बजे रवाना होकर रात 23.45 बजे भिवानी पहुॅचेगी। नियमित गाडी संख्ंया 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.11.22 से प्रतिदिन भिवानी से 05.45 बजे रवाना होकर 12.20 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-भिवानी प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.11.22 से ढेहर का बालाजी स्टेशन से प्रतिदिन 15.50 बजे रवाना होकर 22.10 बजे भिवानी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, चौमू सामोद व नीन्दड़ बनाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।इस गाड़ी में 02 स्लीपर, 07 जनरल व 02 एसएलआर सहित 11 डिब्बे होंगे।
जयपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर)-भिवानी नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। दिनांक 04.11.2022 को उद्घाटन स्पेशल का संचालन किया जाएगा ।इस रेलसेवा का नियमित संचालन दिनांक 05.11.22 से प्रतिदिन किया जायेगा।
उद्घाटन स्पेशल गाडी संख्या 04705, भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.11.22 को भिवानी से सुबह 08.45 बजे रवाना होकर दोपहर 15.30 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅचेगी। वापसी में गाडी संख्या 04706, ढेहर का बालाजी (जयपुर)- भिवानी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.11.22 को ढेहर का बालाजी स्टेशन से शाम 16.30 बजे रवाना होकर रात 23.45 बजे भिवानी पहुॅचेगी। नियमित गाडी संख्ंया 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.11.22 से प्रतिदिन भिवानी से 05.45 बजे रवाना होकर 12.20 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-भिवानी प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 05.11.22 से ढेहर का बालाजी स्टेशन से प्रतिदिन 15.50 बजे रवाना होकर 22.10 बजे भिवानी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, चौमू सामोद व नीन्दड़ बनाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।इस गाड़ी में 02 स्लीपर, 07 जनरल व 02 एसएलआर सहित 11 डिब्बे होंगे।