मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाईं स्मृति 30 वा मांड समारोह का शुभारंभ बुधवार को।
बीकानेर। मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति अ.भा. मांड समारोह का शुभारंभ बुधवार को सुबह 10 बजे टाउन हॉल में होगा। लोक गायिका स्व. जिलाई बाई की 30 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 30 वें मांड समारोह में देश विदेश के संगीत प्रेमी ऑनलाइन जुड़ सकेंगे तथा मांड के सुमधुर गीतों का आनंद उठाएंगे । केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के सहयोग से आयोजित मांड समारोह में स्व0 अल्लाह जिलाई बाई के प्रिय गीतों की धूम रहेगी ।
समारोह के संयोजक अशफ़ाक़ क़ादरी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ 2 नवंबर को प्रात:10 बजे टाउन हॉल में होगा। अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ0 अज़ीज़ अहमद सुलेमानी ने बताया कि 3 नवंबर को स्व. अल्लाह जिलाई बाई की 30 वीं पुण्यतिथि पर सांय 6.30 बजे टाउन हॉल में स्वरांजली कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख लोकगायको को आमंत्रित किया गया है जो मांड के सुमधुर गीत प्रस्तुत करेंगे। 3 नवंबर को प्रात 8 बजे स्व.अल्लाह जिलाई बाई के मजार पर पुष्पांजलि होगी।
बीकानेर। मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति अ.भा. मांड समारोह का शुभारंभ बुधवार को सुबह 10 बजे टाउन हॉल में होगा। लोक गायिका स्व. जिलाई बाई की 30 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 30 वें मांड समारोह में देश विदेश के संगीत प्रेमी ऑनलाइन जुड़ सकेंगे तथा मांड के सुमधुर गीतों का आनंद उठाएंगे । केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के सहयोग से आयोजित मांड समारोह में स्व0 अल्लाह जिलाई बाई के प्रिय गीतों की धूम रहेगी ।
समारोह के संयोजक अशफ़ाक़ क़ादरी ने बताया कि समारोह का शुभारंभ 2 नवंबर को प्रात:10 बजे टाउन हॉल में होगा। अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ0 अज़ीज़ अहमद सुलेमानी ने बताया कि 3 नवंबर को स्व. अल्लाह जिलाई बाई की 30 वीं पुण्यतिथि पर सांय 6.30 बजे टाउन हॉल में स्वरांजली कार्यक्रम में प्रदेश के प्रमुख लोकगायको को आमंत्रित किया गया है जो मांड के सुमधुर गीत प्रस्तुत करेंगे। 3 नवंबर को प्रात 8 बजे स्व.अल्लाह जिलाई बाई के मजार पर पुष्पांजलि होगी।